देहरादून। उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान एक बार फिर राष्ट्रीय मंच पर गूंजने वाली है। देहरादून के प्रसिद्ध डमरू दल को अयोध्या में आयोजित होने वाले राम मंदिर ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान भव्य राम बरात में विशेष प्रस्तुति देने के लिए आमंत्रित किया गया है।
आयोजकों द्वारा भेजे गए औपचारिक निमंत्रण के बाद दून के कलाकारों में उत्साह का माहौल है। दल के सदस्यों के अनुसार, यह अवसर न केवल उनके लिए गौरव की बात है, बल्कि उत्तराखंड की लोक कला और वाद्य परंपरा को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने का महत्वपूर्ण मौका भी है।
डमरू दल पारंपरिक डमरू वादन, ढोल-दमाऊ व अन्य वाद्यों के साथ सामूहिक संगीतमय प्रदर्शन के लिए प्रसिद्ध है। माना जा रहा है कि उनकी प्रस्तुति राम बरात में विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी और श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक व सांस्कृतिक अनुभव प्रदान करेगी।
कार्यक्रम के दौरान दून दल द्वारा रामायण से जुड़े पारंपरिक लोक-तालों और धार्मिक धुनों को मंचित किया जाएगा। दल के कलाकारों ने बताया कि वे पिछले कई दिनों से विशेष रिहर्सल कर रहे हैं, ताकि ऐतिहासिक आयोजन में राज्य की गरिमा और सांस्कृतिक धरोहर का सर्वोत्तम प्रदर्शन किया जा सके।
अयोध्या में होने वाले ध्वजारोहण और राम बरात कार्यक्रम में देशभर से हजारों संत-धर्माचार्य, अतिथि और श्रद्धालु के शामिल होने की उम्मीद है। ऐसे में देहरादून के इस दल की सहभागिता उत्तराखंड की लोक-संस्कृति को राष्ट्रीय मंच पर नई पहचान दिलाएगी।





