Wednesday, November 12, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

शहर में बिल्डरों और शराब कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी, दिल्ली से पहुंची विशेष टीम

देहरादून। राजधानी में गुरुवार सुबह से ही हड़कंप मच गया, जब आयकर विभाग की दिल्ली से आई विशेष टीम ने कई बिल्डरों और शराब कारोबारियों के प्रतिष्ठानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की। कार्रवाई की जानकारी मिलते ही शहरभर में कारोबारी वर्ग में हलचल मच गई। यह छापेमारी सुबह करीब साढ़े छह बजे शुरू हुई, जो देर शाम तक जारी रही।

एक साथ कई ठिकानों पर कार्रवाई

आयकर विभाग की टीम ने देहरादून के राजपुर रोड, सहस्रधारा रोड, हरिद्वार बाईपास और क्लेमेंट टाउन क्षेत्र में स्थित कुछ नामी बिल्डरों और शराब कारोबारियों के घर, दफ्तर और गोदामों पर एक साथ दबिश दी। टीम में दिल्ली और देहरादून आयकर कार्यालयों के अधिकारी शामिल थे। प्रत्येक स्थान पर पुलिस बल की तैनाती की गई ताकि कोई अव्यवस्था न हो।

लाखों रुपये की नकदी और दस्तावेज मिले

सूत्रों के अनुसार, अब तक की कार्रवाई में कई संदिग्ध लेनदेन से जुड़े दस्तावेज, डिजिटल रिकॉर्ड और बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की गई है। अधिकारियों ने कुछ कंप्यूटर और मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं, जिनकी फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी। विभाग को संदेह है कि इन कारोबारियों ने भूमि सौदों और शराब वितरण लाइसेंसों में कर चोरी की है।

कई घंटे तक चली तलाशी, कर्मचारियों से पूछताछ

टीमों ने प्रत्येक ठिकाने पर घंटों तक तलाशी ली। इस दौरान बिल्डरों और उनके लेखाकारों से पूछताछ की गई। बताया जा रहा है कि कुछ प्रतिष्ठानों पर डिजिटल सर्वर सील किए गए हैं, ताकि कोई डेटा हटाया न जा सके।

दिल्ली से आई थी स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट

आयकर विभाग की यह कार्रवाई दिल्ली मुख्यालय के निर्देश पर की गई। जांच में दिल्ली की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (SIU) भी शामिल रही, जो बड़े आर्थिक मामलों और कर चोरी की जांच करती है। विभाग को पहले से इन कारोबारियों के फर्जी कंपनियों के जरिए निवेश छिपाने और अवैध संपत्ति अर्जित करने की शिकायतें मिली थीं।

विभागीय अधिकारियों ने रखी गोपनीयता

पूरे अभियान के दौरान आयकर विभाग ने कार्रवाई को पूरी तरह गोपनीय रखा। किसी अधिकारी ने आधिकारिक बयान देने से इनकार किया, लेकिन सूत्रों का कहना है कि यह जांच कर चोरी और हवाला लेनदेन से जुड़े बड़े नेटवर्क की कड़ी हो सकती है।

शहर में छापेमारी की चर्चा, कारोबारी वर्ग में चिंता

अचानक हुई इस बड़ी कार्रवाई से शहर के कारोबारी वर्ग में चिंता का माहौल है। कई प्रतिष्ठान मालिकों ने दिनभर अपने कार्यालय बंद रखे। वहीं पुलिस ने भी पूरे दिन प्रमुख व्यावसायिक इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी।

Popular Articles