पाकिस्तान में शनिवार को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हो रहे हैं। सुबह 10 बजे से मतदान शुरू हो चुका है, जो शाम पांच बजे तक चलेगा। इस चुनाव में पीपीपी नेता आसिफ अली जरदारी (68 वर्षीय) का दावा सबसे मजबूत है और वह पाकिस्तान पीपल्स पार्टी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के संयुक्त उम्मीदवार हैं। जरदारी के दूसरी बार पाकिस्तान के राष्ट्रपति बनने की पूरी संभावना है। आसिफ अली जरदारी का मुकाबला सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल के उम्मीदवार महमूद खान अचकजई (75 वर्षीय) से है। पाकिस्तान के नए राष्ट्रपति, निवर्तमान राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी की जगह लेंगे, जिनका पांच साल का कार्यकाल पिछले साल ही खत्म हो चुका है। हालांकि नए राष्ट्रपति की नियुक्ति तक वह पद पर बने हुए हैं। जरदारी एक बिजनेसमैन-राजनेता हैं और पाकिस्तान की पूर्व पीएम दिवंगत बेनजीर भुट्टो के पति हैं और पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के पिता हैं। जरदारी, पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के सह-अध्यक्ष हैं, जिसने नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन के समर्थन से सरकार बनाई है। पीएमएल-एन और पीपीपी के गठबंधन की डील के तहत पीएम पद पर शहबाज शरीफ की ताजपोशी हुई है। वहीं राष्ट्रपति पद पीपीपी को मिलना है।



 
                                    