Wednesday, November 12, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

लाल किले के पास धमाके पर दुनियाभर से संवेदनाएं, जापान-ईरान और ब्रिटेन समेत कई देशों ने भारत के प्रति जताई एकजुटता

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में ऐतिहासिक लाल किले के पास हुए धमाके ने न सिर्फ भारत को झकझोर दिया है, बल्कि इस घटना पर दुनिया के कई देशों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। जापान, ईरान, ब्रिटेन, फ्रांस, रूस और अमेरिका सहित कई देशों ने इस हमले की निंदा करते हुए पीड़ितों और उनके परिजनों के प्रति सहानुभूति जताई है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने भारत के साथ एकजुटता का संदेश दिया है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की उम्मीद जताई है।
जापान के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, “दिल्ली में हुए इस दुखद घटना में घायल हुए लोगों और उनके परिवारों के प्रति हम गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। जापान आतंकवाद के हर रूप की कड़ी निंदा करता है और इस कठिन समय में भारत के साथ खड़ा है।”
ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि यह हमला मानवता के खिलाफ अपराध है। उन्होंने भारत सरकार और दिल्ली के लोगों के प्रति संवेदना जताते हुए कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म या राष्ट्र नहीं होता।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के कार्यालय से जारी बयान में कहा गया, “लंदन इस हमले से गहराई से दुखी है। ब्रिटेन भारत के साथ खड़ा है और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूर्ण सहयोग देने को प्रतिबद्ध है।”
वहीं, अमेरिका के विदेश विभाग ने भी एक बयान जारी कर कहा कि वह इस घटना की कड़ी निंदा करता है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है। फ्रांस और रूस ने भी भारत को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने भी इस घटना को “मानवता के खिलाफ हिंसक कदम” बताते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की आतंकी गतिविधि को उचित नहीं ठहराया जा सकता।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय की एकजुटता के प्रति आभार व्यक्त किया है। मंत्रालय ने कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक सहयोग में विश्वास रखता है और ऐसे कायराना कृत्यों से निपटने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराता है।

Popular Articles