पाकिस्तान में प्रधानमंत्री पद की रस्साकस्सी के बाद अब राष्ट्रपति पद के लिए चर्चाएं शुरू हो गईं हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने राष्ट्रपति पद के लिए आसिफ अली जरदारी का नाम सुझाया है। उनका कहना है कि जरदारी अगर राष्ट्रपति बनेंगे तो दोनों के बीच मजबूत समन्वय होगा। सहयोगी दलों के सम्मान में आयोजित रात्रिभोज कार्यक्रम में शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सह अध्यक्ष और पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ही पाकिस्तान के राष्ट्रपति बनेंगे।
कार्यक्रम में शरीफ ने पाकिस्तान की समस्याओं की तुलना हिमालय से की। हालांकि, उनका कहना है कि अगर मजबूत प्रतिबद्धता और ईमानदारी हो तो इन समस्याओं को दूर किया जा सकता है। उन्होंने अर्थव्यवस्था पर चिंता भी जाहिर की। शरीफ ने कहा कि गैस और बिजली संबंधित सर्कुलर ऋण की राशि पांच ट्रिलियन रूपये है। वहीं, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस पर 825 अरब रुपये का बकाया है। वहीं, बिजली चोरी 500 अरब रुपये तक पहुंच गई है। इन समस्याओं से निपटने के लिए वह देश के कर आधार को बढ़ाना चाहते हैं।