लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा भी एनडीए को मजूबत करने की जुगत में भिड़ गई है। इस बीच, भाजपा और ओडिशा के सत्तारूढ़ दल बीजद के बीच गठबंधन को लेकर एक दिन पहले नई दिल्ली में बैठक हुई। बैठक में बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक ने वीके पांडियन और संगठन सचिव प्रणप प्रकाश दास को भाजपा के साथ चर्चा करने नई दिल्ली भेजा था। बैठक के एक दिन बाद भी किसी भी दल ने नहीं बताया कि गठबंधन पर सहमति बन पाई या फिर नहीं। बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक के आवास नवीन निवास पर हुई बैठक में भाग लेने वाले बीजद के एक वरिष्ठ नेता ने कहा किसी को कोई अंदाजा नहीं है कि वह चुनाव लड़ पाएंगे या नहीं क्योंकि अगर गठबंधन है तो कोई भी सीट किसी भी पार्टी की झोली में जा सकती है। यहां तक की बीजद के कई वरिष्ठ नेता भी निश्चिंत नहीं है कि वे मौजूदा सीट पर दोबारा चुनाव लड़ पाएंगे या नहीं। सूत्रों की मानें तो दोनों पार्टियां सैद्धांतिक तौर पर साथ चुनाव लड़ने के लिए सहमत हो चुकी हैं। हालांकि, सीटों का बंटवारे को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है।