Monday, December 1, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

कोलकाता में अमित शाह ने की मां दुर्गा की आराधना, बोले– बंगाल में बने ऐसी सरकार जो कर सके ‘सोनार बांग्ला’ का निर्माण

कोलकाता। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कोलकाता प्रवास के दौरान मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की और राज्य की समृद्धि की कामना की। शाह ने प्रार्थना करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में ऐसी सरकार का गठन हो जो ‘सोनार बांग्ला’ (स्वर्णिम बंगाल) के सपने को साकार कर सके।
दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंचे शाह ने श्रद्धापूर्वक मां दुर्गा के दर्शन किए और पुजारियों से आशीर्वाद लिया। इस मौके पर उनके साथ भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। शाह ने कहा कि दुर्गा पूजा बंगाल की संस्कृति और आस्था का प्रतीक है और यह पर्व पूरे देश को एकता और शक्ति का संदेश देता है।
गृह मंत्री ने कहा, “मां दुर्गा से प्रार्थना करता हूं कि बंगाल में ऐसी सरकार बने जो राज्य को विकास और सुशासन की राह पर आगे बढ़ा सके और यहां के लोगों को भ्रष्टाचार और हिंसा से मुक्ति दिला सके।”
भाजपा लंबे समय से पश्चिम बंगाल में सत्ता परिवर्तन के मुद्दे को लेकर सक्रिय है। शाह का यह बयान आगामी चुनावी रणनीति और पार्टी के राजनीतिक संदेश के तौर पर भी देखा जा रहा है।
गौरतलब है कि दुर्गा पूजा कोलकाता सहित पूरे बंगाल में बड़े धूमधाम से मनाई जाती है। इस दौरान लाखों श्रद्धालु पंडालों में दर्शन के लिए पहुंचते हैं। अमित शाह का दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंचना और ‘सोनार बांग्ला’ की कामना करना राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है।

Popular Articles