Tuesday, September 9, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण की तैयारी तेज, आर्थर रोड जेल में बनेगी विशेष बैरक; भारत ने बेलीज को भेजीं सभी डिटेल्स

नई दिल्ली। करोड़ों के पीएनबी घोटाले के आरोपी और फरार हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी को भारत लाने की तैयारियां तेज हो गई हैं। सरकार ने उसके प्रत्यर्पण के लिए कागजी प्रक्रिया को अंतिम चरण में पहुंचा दिया है। सूत्रों के अनुसार, भारत ने चोकसी से जुड़ी सभी कानूनी और आपराधिक डिटेल्स कैरिबियाई देश बेलीज (जहां चोकसी फिलहाल रह रहा है) की सरकार के साथ साझा कर दी हैं।
सूत्र बताते हैं कि भारत ने चोकसी की गिरफ्तारी वारंट, चार्जशीट और इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस की कॉपी समेत तमाम जरूरी दस्तावेज बेलीज सरकार को सौंप दिए हैं। अब उम्मीद जताई जा रही है कि वहां की अदालत से हरी झंडी मिलने के बाद उसे जल्द ही भारत प्रत्यर्पित किया जा सकेगा।

उधर, मुंबई स्थित आर्थर रोड जेल प्रशासन ने भी उसकी गिरफ्तारी और संभावित प्रत्यर्पण को ध्यान में रखते हुए बैरक नंबर 12 को तैयार करना शुरू कर दिया है। यह वही हाई-सिक्योरिटी बैरक है, जहां कई बड़े आर्थिक अपराधियों और आतंकवाद से जुड़े आरोपियों को रखा जा चुका है। जेल अधिकारियों के अनुसार, चोकसी को विशेष सुरक्षा व्यवस्था में रखा जाएगा ताकि किसी तरह की अप्रिय स्थिति न हो।
गौरतलब है कि मेहुल चोकसी पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले का मुख्य आरोपी है। उस पर हजारों करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप है। घोटाले का खुलासा होने से ठीक पहले वह देश छोड़कर फरार हो गया था और कैरिबियाई देशों में जाकर बस गया था। भारत सरकार लंबे समय से उसके प्रत्यर्पण की कोशिश कर रही है।

सरकारी सूत्रों का कहना है कि जैसे ही बेलीज की अदालत से औपचारिक आदेश मिलेगा, भारत की जांच एजेंसियां उसे तुरंत भारत लाने के लिए विशेष विमान भेजेंगी। प्रत्यर्पण सफल होने पर यह देश के इतिहास में आर्थिक अपराध से जुड़े मामलों की सबसे बड़ी कार्रवाइयों में से एक होगी।

Popular Articles