नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने हाल ही में घोषित किए गए जीएसटी सुधारों की सराहना करते हुए कहा है कि ये कदम आम जनता को राहत देने वाले और सभी वर्गों के लिए बेहतर साबित होंगे। थरूर ने इसे एक सकारात्मक पहल बताते हुए उम्मीद जताई कि इससे देश की अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी।
थरूर ने कहा कि लंबे समय से व्यापारियों, छोटे उद्यमियों और उपभोक्ताओं की ओर से जीएसटी प्रणाली में सरलता और पारदर्शिता लाने की मांग की जा रही थी। अब सरकार द्वारा किए गए सुधारों से टैक्स ढांचे को समझना आसान होगा और रोजमर्रा की वस्तुओं पर लगने वाला बोझ भी कम होगा।
कांग्रेस सांसद ने यह भी कहा कि सुधारों का असर न केवल छोटे कारोबारियों बल्कि मध्यम वर्गीय परिवारों तक पर पड़ेगा। उन्होंने जीएसटी काउंसिल से अपील की कि आगे भी ऐसे कदम उठाए जाएं जिससे कर व्यवस्था और ज्यादा जनहितैषी बन सके।
गौरतलब है कि हाल ही में केंद्र सरकार ने जीएसटी दरों और प्रक्रियाओं में कुछ बदलाव किए हैं, जिन्हें दिवाली से पहले लागू करने की तैयारी है। सरकार का दावा है कि इन सुधारों से उपभोक्ताओं को राहत और कारोबारियों को सहूलियत मिलेगी।