Wednesday, August 27, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

भारी बारिश का यलो अलर्ट, बाढ़ का पूर्वानुमान भी जारी – 28-29 अगस्त को ऑरेंज अलर्ट

उत्तराखंड में मानसून की सक्रियता एक बार फिर बढ़ने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने बुधवार के लिए प्रदेश के चार जिलों—देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और बागेश्वर—में भारी से बहुत भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।

दो दिन बाद और तेज होगी बारिश
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 28 और 29 अगस्त को बारिश और तेज हो सकती है। इन दो दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान विशेषकर पर्वतीय जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। वहीं मैदानी क्षेत्रों में भी मध्यम से तेज बारिश हो सकती है।

बाढ़ को लेकर सतर्कता
मौसम विज्ञान विभाग के हाइड्रोमेट डिवीजन ने बुधवार को 24 घंटे के लिए बाढ़ का पूर्वानुमान जारी किया है। विभाग की ओर से जारी चेतावनी के मुताबिक बागेश्वर, चमोली, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी जिलों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। यह पूर्वानुमान मंगलवार सुबह 5:30 बजे तक के लिए जारी किया गया है।

प्रशासन अलर्ट पर
भारी बारिश और बाढ़ की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। संवेदनशील इलाकों में आपदा प्रबंधन दलों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। साथ ही नदियों व नालों के किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गई है।

जनता के लिए सलाह
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि बारिश के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें और नदी-नालों के किनारे न जाएं। पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन और मलबा गिरने की संभावना को देखते हुए यात्रियों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

Popular Articles