देहरादून। लगभग डेढ़ साल बाद उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा आज बुधवार को राजधानी दून पहुंच रही हैं। उनके इस दौरे को प्रदेश कांग्रेस संगठन के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में वह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और विधायकों के साथ बैठक कर संगठनात्मक गतिविधियों और आगामी कार्यक्रमों की रणनीति पर चर्चा करेंगी।
जनवरी की रैली के बाद पहली बार दून में
गौरतलब है कि जनवरी 2024 में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की देहरादून में हुई बड़ी रैली के बाद प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा का यह पहला उत्तराखंड दौरा है। लंबे समय से प्रदेश प्रभारी की अनुपस्थिति को लेकर कार्यकर्ताओं में निराशा थी, ऐसे में उनके आगमन को लेकर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है।
वरिष्ठ नेताओं और विधायकों के साथ बैठक
कुमारी सैलजा आज कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर सबसे पहले पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और विधायकों से मुलाकात करेंगी। बैठक में संगठन की मजबूती, आगामी राजनीतिक कार्यक्रमों और प्रदेश की मौजूदा परिस्थितियों पर मंथन होगा। सूत्रों के अनुसार, वह संगठन की गतिविधियों पर वरिष्ठ नेताओं से सुझाव भी लेंगी ताकि आगामी महीनों में पार्टी की रणनीति तय की जा सके।
संगठन सृजन कार्यक्रम पर फोकस
प्रभारी सैलजा का मुख्य एजेंडा संगठन सृजन कार्यक्रम की प्रगति का जायजा लेना है। इसी क्रम में जिला स्तर पर नियुक्त पर्यवेक्षकों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ उनकी बैठक होगी। इस दौरान संगठन के ढांचे को जमीनी स्तर तक मजबूत बनाने और कार्यकर्ताओं की सक्रियता बढ़ाने पर चर्चा होगी।
सभी वरिष्ठ नेता रहेंगे मौजूद
बैठक में सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा और परगट सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता और विधायक मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में आगामी राजनीतिक अभियान और विधानसभा क्षेत्रों में संगठन की सक्रियता को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं।
कार्यकर्ताओं में उत्साह
प्रदेश कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि लंबे समय बाद प्रभारी सैलजा के आगमन से कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा और संगठन को नई ऊर्जा मिलेगी। प्रदेश कांग्रेस फिलहाल लगातार भाजपा सरकार के खिलाफ आंदोलनों और अभियानों की रणनीति पर काम कर रही है, ऐसे में प्रभारी का मार्गदर्शन अहम माना जा रहा है।