नई दिल्ली। गणपति उत्सव पर यात्रियों को सुगम और सुविधाजनक यात्रा उपलब्ध कराने के लिए भारतीय रेलवे ने 380 गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। रेलवे का यह अब तक का सबसे बड़ा निर्णय है। इससे पहले 2024 में 358 और 2023 में 305 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थीं।
त्योहारी भीड़ को देखते हुए सबसे अधिक 296 ट्रेनें सेंट्रल रेलवे चलाएगा। इसके अलावा वेस्टर्न रेलवे 56, साउथ वेस्टर्न रेलवे 22 और कोंकण रेलवे 6 गणपति स्पेशल ट्रेनें संचालित करेगा।
कोंकण रेलवे मार्ग पर चलने वाली ट्रेनों के लिए कोलाड, इंदापुर, मानगांव, चिपलुन, रत्नागिरी, कंकावली, सिंधुदुर्ग, मडगांव, कारवार, गोकर्ण रोड, उडुपी और सुरथकल सहित कई स्टेशनों पर ठहराव की व्यवस्था की गई है।
गणपति पूजा इस वर्ष 27 अगस्त से 6 सितंबर तक मनाई जाएगी। बढ़ती यात्रा मांग को देखते हुए रेलवे ने 11 अगस्त से ही स्पेशल ट्रेनें शुरू कर दी हैं, जिनकी संख्या त्योहार नजदीक आने पर और बढ़ाई जा रही है।
यात्रा का विस्तृत शेड्यूल IRCTC वेबसाइट, RailOne ऐप और PRS केंद्रों पर उपलब्ध है। रेलवे का कहना है कि वह त्योहारों के दौरान भी यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा अनुभव देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।