पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हवाई क्षेत्र बंद करने की कार्रवाई पाकिस्तान के लिए भारी साबित हुई है। पाकिस्तान हवाईअड्डा प्राधिकरण को भारतीय विमानों के लिए हवाई क्षेत्र बंद करने से केवल दो महीने (24 अप्रैल से 30 जून) में 4.1 अरब पाकिस्तानी रुपये यानी करीब 1,268.82 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। यह नुकसान राजस्व में कमी का है, न कि कुल घाटे का। इस दौरान हवाई क्षेत्र शुल्क और सेवाओं के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ, लेकिन एयर ट्रैफिक में 20% की गिरावट दर्ज की गई। भारत ने पाकिस्तानी विमानों के अपने हवाई क्षेत्र में प्रवेश पर प्रतिबंध 23 अगस्त 2025 तक बढ़ा दिया है।
22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने सिंधु जल समझौता स्थगित किया, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 24 अप्रैल को भारतीय विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया।
इसी बीच, अमेरिका दौरे पर गए पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर ने धमकी दी कि अगर भारत ने सिंधु नदी पर बांध बनाया तो पाकिस्तान 10 मिसाइल दागकर उसे नष्ट कर देगा। उन्होंने कहा कि सिंधु नदी भारत की निजी संपत्ति नहीं है। साथ ही चेतावनी दी कि अगर भारत के साथ युद्ध में पाकिस्तान के अस्तित्व को खतरा हुआ तो वह परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेगा। यह धमकी उन्होंने फ्लोरिडा के टैम्पा में पाकिस्तानी मूल के कारोबारी अदनान असद के कार्यक्रम में दी।