Monday, August 11, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

धराली और पौड़ी की आपदा के कारणों का अध्ययन करेगी विशेषज्ञ टीम

मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने पौड़ी और धराली में आपदाओं के कारणों की जांच के लिए भू-वैज्ञानिकों की टीम भेजने के निर्देश दिए हैं। यह टीम एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
उन्होंने आईजी एसडीआरएफ अरुण मोहन जोशी को सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। जोशी सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, वायुसेना और अन्य विभागों व एजेंसियों के साथ समन्वय कर रेस्क्यू अभियान को जल्द पूरा करवाएंगे।

मुख्य सचिव ने हर्षिल घाटी के राहत और बचाव कार्यों को बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए प्रभावित क्षेत्रों को अलग-अलग सेक्टर में बांटने और सभी सेक्टर प्रभारियों को समयबद्ध तरीके से कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सड़क कनेक्टिविटी बहाल करने के लिए बैली ब्रिज का निर्माण शीघ्र करने के आदेश भी दिए। लोनिवि सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडे ने बताया कि निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है और बीआरओ को राज्य सरकार की एजेंसियां पूरा सहयोग दे रही हैं। जल्द ही बैली ब्रिज तैयार कर यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।

Popular Articles