भारत और न्यूजीलैंड ने सोमवार को द्विपक्षीय रक्षा संबंधों और रणनीतिक सहयोग को मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई। नई दिल्ली में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से मुलाकात के दौरान न्यूजीलैंड रक्षा मंत्रालय की अंतरराष्ट्रीय शाखा की प्रमुख कैथलीन पीयर्स और न्यूजीलैंड के उच्चायुक्त पैट्रिक जॉन राटा मौजूद रहे।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि दोनों देशों ने प्रमुख रणनीतिक क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाने पर सहमति जताई है। इसी दिन रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने भी दोनों न्यूजीलैंड अधिकारियों से मुलाकात की और रणनीतिक वार्ता की शुरुआत का स्वागत किया।
यह विकास उस समय हुआ है जब भारत-न्यूजीलैंड मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को लेकर बातचीत का दूसरा दौर हाल ही में नई दिल्ली में संपन्न हुआ है। वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार, 25 जुलाई को समाप्त इस वार्ता में वस्तु और सेवा व्यापार, निवेश, सीमा शुल्क, तकनीकी और स्वच्छता मानकों सहित कई अहम मुद्दों पर ठोस प्रगति हुई। दोनों पक्षों ने एक संतुलित और दूरदर्शी समझौते तक पहुंचने की प्रतिबद्धता जताई है।