पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जेल में बंद हैं। हाल ही में संपन्न पाकिस्तान के आम चुनाव भी सुर्खियों में रहे। इमरान खान समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार सबसे अधिक संख्या में जीते। हालांकि, ताजा घटनाक्रम में इमरान खान एक पत्र के कारण चर्चा में हैं। खबरों के मुताबिक इमरान की तरफ से अंतररराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) को भेजा गया पत्र सामने आया है। इमरान खान की तरफ से आईएमएफ प्रमुख क्रिस्टालीना जॉर्जिवा को लिखे गए इस पत्र में पाकिस्तान की भावी सरकार पर टिप्पणी की गई है। एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ( पीटीआई ) पार्टी के संस्थापक इमरान खान के निर्देशों पर लिखी गई इस चिट्ठी में उन्होंने आईएमएफ से कहा, ‘जब किसी देश पर वैध प्रतिनिधित्व के बिना एक सरकार थोपी जाती है, तो उसके पास शासन करने और विशेष रूप से कराधान उपायों को लागू करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं होता। पत्र के अनुसार, इमरान खान और आईएमएफ प्रतिनिधियों के बीच 2023 में आखिरी बातचीत हुई थी। इसमें पीटीआई ने पाकिस्तान में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की शर्त पर आईएमएफ की वित्तपोषण सुविधा को लेकर सहमति बनी थी।