केदारनाथ यात्रा मार्ग पर राहत की खबर है। मुनकटिया के पास भूस्खलन से बंद हुआ रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग अब यातायात के लिए खोल दिया गया है। पिछले तीन दिनों से एनएच विभाग और कार्यदायी संस्था लगातार जेसीबी और डोजर की मदद से मलबा हटाने में जुटे थे।
मंगलवार शाम भारी बारिश के चलते मुनकटिया के पास राजमार्ग पर भूस्खलन हुआ था, जिससे टनों मलबा और बोल्डर सड़क पर जमा हो गए थे। साथ ही सोनप्रयाग-गौरीकुंड पैदल मार्ग का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया था।
इस दौरान यात्रियों को अस्थायी पगडंडी बनाकर जंगल के रास्ते सोनप्रयाग तक पहुंचाया गया। स्थानीय लोगों को भी इसी मार्ग से गौरीकुंड भेजा गया। यात्रा तीन दिन तक पूरी तरह से बाधित रही।
पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने मुनकटिया तक राजमार्ग का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया।
राजमार्ग के अधिशासी अभियंता ओंकार पांडे ने बताया कि लगातार हो रही बारिश और पहाड़ी से गिरते पत्थरों के कारण मलबा हटाने में कठिनाई आ रही थी। हालांकि मौसम अनुकूल रहा तो देर रात तक हाईवे को पूरी तरह सुचारू कर दिया जाएगा।