Tuesday, August 5, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना स्थल पर भूस्खलन, 8 श्रमिक घायल

चमोली जिले के हेलंग क्षेत्र में शनिवार को विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना के निर्माणाधीन डेम स्थल पर भूस्खलन की घटना हुई। इस दौरान कार्यरत आठ श्रमिक घायल हो गए।
सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। घायलों में से चार का उपचार टीएचडीसी चिकित्सालय में चल रहा है, जबकि दो गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को स्वामी विवेकानंद अस्पताल, पीपलकोटी में भर्ती कराया गया है। एक घायल का प्लास्टर पीपलकोटी में ही किया गया है, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को श्रीनगर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

Popular Articles