संसद के मानसून सत्र के छठे दिन भी लोकसभा में हंगामा थमा नहीं। प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष के सदस्यों द्वारा लगातार व्यवधान डालने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नाराजगी जताते हुए राहुल गांधी और गौरव गोगोई सहित विपक्षी नेताओं को कड़ी फटकार लगाई।
स्पीकर बिरला ने विपक्ष पर लगाया योजना बद्ध अवरोध का आरोप
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि विपक्षी दलों द्वारा पूर्व नियोजित तरीके से प्रश्नकाल में व्यवधान डाला जा रहा है, जिससे संसद की गरिमा को ठेस पहुंच रही है। उन्होंने कहा,
“माननीय गोगोई और आपके सभी साथियों ने चर्चा की मांग की थी, फिर अब आप ही बाधा डाल रहे हैं। आखिर प्रश्नकाल क्यों नहीं चलने दे रहे?”
राहुल गांधी को किया सीधे संबोधित
ओम बिरला ने प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा:
“आप अपने दल के नेताओं को समझाइए, उन्हें सदन में पर्चे फेंकने और तख्तियां लहराने के लिए नहीं भेजा गया है। देश जानना चाहता है कि आप प्रश्नकाल क्यों बाधित कर रहे हैं?”
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि आज सदन में शिक्षा, पर्यावरण, श्रम और विधि जैसे 10 महत्वपूर्ण मंत्रालयों पर चर्चा निर्धारित थी, जिसे बार-बार बाधित किया जा रहा है।
‘सदन की गरिमा गिराई जा रही है’ – ओम बिरला
स्पीकर ने कहा कि संसद देश की 140 करोड़ जनता की सर्वोच्च लोकतांत्रिक अभिव्यक्ति का मंच है और यहां ऐसा आचरण स्वीकार्य नहीं।
“आप नियोजित तरीके से सदन को बाधित कर रहे हैं। यह संसद की गरिमा और मर्यादा के खिलाफ है।”
कार्यवाही स्थगित
लगातार शोर-शराबे और नारेबाज़ी के चलते स्पीकर ने अंततः लोकसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी।