Monday, July 28, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

गाजा में इजरायली हमला: हमास का काउंटर-इंटेलिजेंस प्रमुख ढेर, पांच फिलीस्तीनियों की मौत

इजरायल रक्षा बलों (IDF) ने गाजा पट्टी में हमास को एक और बड़ा झटका देते हुए संगठन के काउंटर-इंटेलिजेंस निदेशक अमजद मुहम्मद हसन शायर को मार गिराने का दावा किया है। यह कार्रवाई उत्तरी गाजा में एक लक्षित हवाई हमले के तहत की गई।

IDF के अनुसार, अमजद शायर हमास के जनरल सिक्योरिटी एपरेटस के अंतर्गत वरिष्ठ नेताओं की सुरक्षा में तैनात था। गुरुवार को जमीनी बलों के सहयोग से वायु सेना ने गाजा में दर्जनों सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया।

नागरिकों पर भी हमले, 5 की मौत

इसी दौरान गाजा शहर के एक स्कूल पर भी बमबारी की गई, जहां विस्थापित नागरिक शरण लिए हुए थे। फिलीस्तीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी के अनुसार, इस हमले में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक घायल हुए हैं।

IDF ने गुरुवार को टैंक-रोधी मिसाइल चौकी पर भी कार्रवाई की, जिसमें गोलीबारी की गई। हालांकि, इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

हमास नेताओं को इजरायल की सख्त चेतावनी

इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने बुधवार को हमास नेतृत्व को चेतावनी देते हुए कहा कि याह्या सिनवार और मोहम्मद सिनवार ने गाजा को विनाश के कगार पर पहुंचा दिया है। उन्होंने कहा कि हमास के कुछ नेता विदेशों में आलीशान होटलों में जश्न मना रहे हैं, जबकि बंधकों की रिहाई को लेकर कोई ठोस पहल नहीं कर रहे हैं।

मंत्री ने स्पष्ट किया कि अगर जल्द समाधान नहीं निकला, तो “नर्क के द्वार खुल सकते हैं।” बता दें, याह्या सिनवार को अक्टूबर 2024 और मोहम्मद सिनवार को मई 2025 में IDF द्वारा मार गिराया गया था।

Popular Articles