Sunday, July 27, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

देश में बनेंगे 200 से अधिक डे-केयर कैंसर सेंटर, एक केंद्र की लागत 1.5 करोड़ रुपये

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री प्रतापराव जाधव ने लोकसभा में बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 में देशभर में 200+ डे-केयर कैंसर सेंटर (DCCC) स्थापित किए जाएंगे। इन केंद्रों की स्थापना जिला अस्पतालों या अन्य सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में की जाएगी।

🔹 प्रमुख बिंदु: DCCC योजना

  • 14 सेंटर अकेले आंध्र प्रदेश में बनाए जाएंगे।
  • 49 करोड़ रुपये होगी एक सेंटर की औसत लागत।
  • ज्यादा मरीजों वाले जिलों को प्राथमिकता दी गई है।
  • राष्ट्रीय कार्यक्रम समन्वय समिति (NPCC) ने राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रस्तावों को संसाधनों के बेहतर उपयोग के आधार पर अंतिम रूप दिया।

 

कोविड टीकाकरण और हार्ट अटैक: सरकार ने दी सफाई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने स्पष्ट किया:

  • कोविड वैक्सीनेशन से दिल का दौरा पड़ने का कोई संबंध नहीं।
  • ICMR अध्ययन के मुताबिक, वैक्सीन से युवा वयस्कों की अचानक मौत का जोखिम नहीं बढ़ा
  • हार्ट अटैक की कोई केंद्रीय रजिस्ट्री मौजूद नहीं, क्योंकि ये सूचना योग्य बीमारी नहीं है।

 

सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग में सुधार के प्रयास

  • अब तक 18 करोड़ महिलाओं की स्क्रीनिंग (30 वर्ष+ आयु) हो चुकी है।
  • कुल पात्र संख्या: 42 करोड़ (20 जुलाई 2025 तक)
  • हर 5 साल में एक बार जांच की जाती है।
  • पॉजिटिव मामलों को उच्चतर स्वास्थ्य केंद्रों में रेफर किया जाता है।

 

तंबाकू उत्पादों पर 104.38 करोड़ की कर चोरी पकड़ी गई

  • 61 मामले पकड़े गए (जून 2025 तक)
  • उत्पाद: गुटखा, सिगरेट, पान मसाला
  • DGGI और CGST अधिकारियों को अनुपालन सुधारने व अपंजीकृत कंपनियों की पहचान करने का निर्देश

Popular Articles