Saturday, July 26, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

पंचायत चुनाव: पहले चरण में महिलाओं ने दिखाया जोश, दूसरे चरण के प्रचार का शोर थमा

लखनऊ, 27 जुलाईउत्तर प्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भागीदारी दर्ज कराई। 49 विकासखंडों में हुए मतदान में कुल 68% वोटिंग हुई, जिसमें महिलाओं की हिस्सेदारी 73% और पुरुषों की 63% रही। महिलाओं की सक्रिय भागीदारी ने राज्य निर्वाचन आयोग को भी उत्साहित किया है।

🔹 दूसरे चरण की तैयारी शुरू, प्रचार थमा

अब चुनाव आयोग दूसरे चरण के मतदान की तैयारियों में जुट गया है, जो कि 28 जुलाई को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक होगा। 40 विकासखंडों में मतदान के लिए चुनाव प्रचार शनिवार शाम 5 बजे समाप्त हो गया है। इसके बाद प्रत्याशी केवल घर-घर संपर्क अभियान चला सकेंगे।

🔹 14,751 उम्मीदवार मैदान में

निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल के अनुसार, दूसरे चरण में कुल 14,751 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं:

  • ग्राम पंचायत सदस्य – 1,988 प्रत्याशी
  • ग्राम प्रधान – 7,833 प्रत्याशी
  • क्षेत्र पंचायत सदस्य – 4,214 प्रत्याशी
  • जिला पंचायत सदस्य – 871 प्रत्याशी

शनिवार से ही पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरू हो गई है।

Popular Articles