Saturday, July 26, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

CMRL-Exalogic डील: केरल CM की बेटी वीना विजयन की बढ़ीं मुश्किलें, हाईकोर्ट से नोटिस, CBI-ED जांच की मांग

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की बेटी वीना विजयन को लेकर बहुचर्चित CMRL–Exalogic सौदे में नया मोड़ आया है। केरल हाईकोर्ट ने इस मामले में CBI और ED जांच की मांग पर वीना विजयन और अन्य को नोटिस जारी किया है।

 

याचिका भाजपा नेता शॉन जॉर्ज की ओर से दायर

यह नोटिस भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष शॉन जॉर्ज द्वारा दायर याचिका के जवाब में जारी किया गया। याचिका में Exalogic Solutions Pvt. Ltd. और Cochin Minerals and Rutile Ltd. (CMRL) के बीच कथित धोखाधड़ी वाले लेनदेन की सीबीआई और ईडी से गहन जांच की मांग की गई है।

 

SFIO जांच की पृष्ठभूमि से जुड़ा मामला

याचिकाकर्ता ने बताया कि उसने ही पहले SFIO (गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय) को शिकायत दी थी, जिसके आधार पर जांच शुरू हुई।

  • वर्ष 2023 में हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर की गई थी।
  • मई 2024 में कोर्ट ने कहा कि SFIO जांच पूरी होने के बाद दोबारा न्यायालय में आने की अनुमति होगी
  • मौजूदा याचिका उसी का अनुवर्ती कदम है।

 

जस्टिस सीएस डायस की पीठ में सुनवाई

मामले की सुनवाई जस्टिस सीएस डायस की एकल पीठ ने की। उन्होंने वीना विजयन और अन्य पक्षों को नोटिस जारी कर उत्तर मांगा है

 

राजनीतिक हलकों में हलचल

इस मामले के फिर से तूल पकड़ने से केरल की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री विजयन पहले ही इसे “राजनीतिक साजिश” बता चुके हैं, जबकि विपक्ष ने इसे जनता के विश्वास से खिलवाड़ करार दिया है।

Popular Articles