रुड़की के मंगलौर क्षेत्र के मोहल्ला किला में रविवार देर शाम दो पक्षों के बीच जमकर बवाल हो गया। मामूली विवाद ने अचानक तूल पकड़ लिया और दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया। इस दौरान फायरिंग की भी चर्चा सामने आई है, हालांकि पुलिस अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
बताया जा रहा है कि दिन में रिक्शा तेज चलाने को लेकर दो युवकों में कहासुनी हुई थी, जिसे उस समय लोगों ने शांत करा दिया था। लेकिन शाम होते-होते विवाद फिर से उभरा और गाली-गलौज के बाद दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, एक युवक ने तीन राउंड फायरिंग भी की, हालांकि कोई गोली किसी को नहीं लगी। पथराव के दौरान दो युवक घायल हो गए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा, लेकिन उससे पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि यह विवाद दो युवकों के बीच हुआ था, जो बाद में पथराव में बदल गया। उन्होंने कहा कि फायरिंग की पुष्टि फिलहाल नहीं हो पाई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।