Friday, July 18, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

तीर्थ पुरोहितों का विरोध: इटावा में ‘केदारनाथ’ नाम से मंदिर निर्माण पर बवाल, अखिलेश यादव के घर धरने की चेतावनी

उत्तर प्रदेश के इटावा में ‘केदारनाथ’ नाम से मंदिर बनाए जाने के खिलाफ उत्तराखंड के केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने इसे श्रद्धालुओं की आस्था से खिलवाड़ बताते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराया है और चेतावनी दी है कि यदि निर्माण कार्य नहीं रोका गया, तो वे समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के घर के बाहर धरना देंगे।

तीर्थ पुरोहितों का आरोप है कि यह मंदिर निर्माण अखिलेश यादव के संरक्षण में किया जा रहा है। इससे पहले भी दिल्ली में ‘केदारनाथ धाम’ नाम से मंदिर बनाने की कोशिश का तीखा विरोध हुआ था, जिसके बाद ट्रस्ट को अपना फैसला वापस लेना पड़ा था।

श्रद्धालुओं की भावनाओं को ठेस”
केदारनाथ के आचार्य संतोष त्रिवेदी ने कहा कि धाम के नाम का प्रतीकात्मक उपयोग श्रद्धालुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है और यह परंपरागत आस्था के विरुद्ध है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि तत्काल प्रभाव से निर्माण कार्य नहीं रोका गया, तो तीर्थ पुरोहित समाज बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

जांच के बाद कार्रवाई की बात
केदारनाथ बदरीनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा है कि पूरे मामले की जांच की जाएगी। उसके बाद विधिक राय लेकर समिति उचित कार्रवाई करेगी।

यह विवाद धार्मिक भावनाओं और सांस्कृतिक पहचान से जुड़ा हुआ है, जिससे तीर्थ क्षेत्रों के संरक्षण और उनकी विशिष्ट पहचान को बनाए रखने की आवश्यकता एक बार फिर से सामने आई है।

Popular Articles