उत्तराखंड के चमोली ज़िले में सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसे में दो किशोरों की जान चली गई। पनाई गांव के लोदियागाड़ गदेरे में नहाते समय तेज बहाव में बहने से दिव्यांशु (14) और गौरव (15) की मौत हो गई।
थानाध्यक्ष राकेश चंद्र भट्ट के अनुसार, नगर क्षेत्र के पांच किशोर नहाने के लिए गदेरे में उतरे थे, लेकिन तेज बहाव में संतुलन बिगड़ने के चलते सभी बहने लगे। इनमें से तीन किशोर किसी तरह खुद को बचाने में सफल रहे, जबकि दो लापता हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस, डीडीआरएफ, एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर खोजबीन शुरू की। कुछ ही दूरी पर दोनों के शव बरामद कर लिए गए।
यह घटना ग्रीष्मकाल में जलस्रोतों में नहाने के दौरान बरती जाने वाली सावधानी की गंभीर चेतावनी है।