Tuesday, July 15, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

तेज तूफान में टूटा पेड़, दो स्कूली बच्चों की दर्दनाक मौत

पिलखी क्षेत्र के नैल गांव के पास शनिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में दो स्कूली बच्चों की जान चली गई। तेज तूफान के दौरान एक भारी-भरकम चीड़ का पेड़ टूटकर स्कूल से घर लौट रहे छात्र-छात्रा पर गिर गया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है।

यह हादसा राजकीय इंटर कॉलेज घुमेटीधार से करीब ढाई बजे छुट्टी के बाद उस वक्त हुआ, जब छात्र-छात्राएं पैदल घर लौट रहे थे। नैल गांव से करीब 200 मीटर दूर अचानक बारिश शुरू हो गई और तेज तूफान के साथ एक बड़ा चीड़ का पेड़ दो बच्चों पर आ गिरा। मृतकों की पहचान आरव बिष्ट (16), निवासी नैल पिलखी, कक्षा 10 और मानसी (14), निवासी नैल, कक्षा 9 के रूप में हुई है। उनके आगे-पीछे चल रहे अन्य छात्र-छात्राओं ने किसी तरह भागकर जान बचाई और गांव जाकर परिजनों को सूचना दी।

सूचना मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को निकालने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद दोनों शवों को बाहर निकाला गया।

थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि शवों की हालत गंभीर रूप से क्षत-विक्षत थी, जिसके चलते ग्रामीणों की मांग पर मौके पर ही पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिए गए। मृतक आरव के पिता देहरादून के एक होटल में कार्यरत हैं, जबकि मानसी के पिता गुजरात में नौकरी करते हैं। घटना की सूचना उन्हें दे दी गई है।

इस हृदयविदारक घटना से नैल गांव में मातम पसरा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, और गांव के लोग इस दुखद क्षति से गहरे सदमे में हैं।

 

 

 

Popular Articles