हाल ही में केरल में एक सर्वे हुआ, जिसमें बताया गया कि अगर केरल में अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ गठबंधन की सरकार बनती हो तो गठबंधन की तरफ से शशि थरूर पहली पसंद हैं। शशि थरूर ने सोशल मीडिया पर इस सर्वे को लेकर एक पोस्ट साझा की। इस पोस्ट पर कांग्रेस नेताओं ने ही थरूर को निशाने पर ले लिया है। थरूर को पोस्ट पर तंज कसते हुए केरल कांग्रेस के शीर्ष नेता के मुरलीधरन ने कहा कि पहले थरूर को तय करना चाहिए कि वे किस पार्टी में हैं।
के मुरलीधरन ने कहा कि ‘भले ही कोई सर्वे में आगे भी चल रहा है, लेकिन अगर यूडीएफ 2026 के विधानसभा चुनाव में सत्ता में आती है तो मुख्यमंत्री यूडीएफ से होगा’। कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारा लक्ष्य चुनाव जीतना है और हम इस बेकार के विवाद में नहीं पड़ना चाहते। मुरलीधरन के अनुसार, केरल कांग्रेस में कई वरिष्ठ नेता हैं, जिनके नाम पर सीएम पद के लिए विचार हो सकता है और किसी सर्वे से कोई फर्क नहीं पड़ता है।