Friday, July 11, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

भाजपा ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए घोषित किए जिला व ब्लॉक चुनाव प्रभारी, रणनीति में जुटी पार्टी मशीनरी

त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में प्रभावी प्रदर्शन के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है। ब्लॉक प्रमुख पदों पर जीत सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पार्टी ने अपने नेताओं को मैदान में उतारते हुए रणनीतिक तैयारियों को तेज कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देशानुसार, सभी जिलों में चुनाव प्रभारी घोषित कर दिए गए हैं। यह जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने दी।

उत्तरकाशी जिले में नौगांव ब्लॉक के लिए डॉ. विजय बडोनी, पुरोला के लिए सत्ये सिंह राणा, मोरी के लिए नारायण सिंह चौहान, चिन्यालीसैंण के लिए जगत सिंह चौहान, भटवाड़ी के लिए राम सुंदर नौटियाल और डूंडा के लिए धन सिंह नेगी को प्रभारी बनाया गया है।

चमोली जिले में दसौली के प्रभारी राजकुमार पुरोहित होंगे, वहीं पोखरी के लिए हरक सिंह नेगी, ज्योतिर्मठ के लिए रामचंद्र गौड़, नंदानगर के लिए समीर मिश्रा, नारायणबगड़ के लिए रघुवीर सिंह बिष्ट, थराली के लिए गजेंद्र सिंह रावत, देवल के लिए विनोद नेगी, गैरसैंण के लिए कृष्ण मणि थपलियाल और कर्णप्रयाग के लिए विक्रम भंडारी को जिम्मेदारी दी गई है।

रुद्रप्रयाग में अगस्त्यमुनि के प्रभारी रमेश गड़िया, ऊखीमठ के वाचस्पति सेमवाल, जखोली के रमेश मैखुरी, टिहरी जिले के भिलंगना में अतर सिंह तोमर, कीर्तिनगर में विनोद रतूड़ी, देवप्रयाग में जोत सिंह बिष्ट, नरेंद्रनगर में रविंद्र राणा, प्रतापनगर में महावीर सिंह रांगड़, जाखणीधार में सुभाष रमोला, चंबा में दिनेश धने, थौलधार में विनोद सुयाल और जौनपुर में खेम सिंह चौहान को दायित्व सौंपा गया है।

देहरादून जिले में कालसी के प्रभारी दिगंबर नेगी होंगे, चकराता के भुवन विक्रम डबराल, विकासनगर के यशपाल नेगी, सहसपुर के संजय गुप्ता, रायपुर के ओमवीर राघव और डोईवाला के नलिन भट्ट को जिम्मेदारी दी गई है।

पौड़ी जिले में भी व्यापक नियुक्तियाँ की गई हैं – ऋषि कंडवाल (पौड़ी), वीरेंद्र रावत (कोट), सुधीर जोशी (क्लजीखाल), मीरा रतूड़ी (खिर्सू), सुषमा रावत (थलीसैंण), यशपाल बेनाम (पाबो), जगमोहन रावत (पोखड़ा), विकास कुकरेती (एकेश्वर), गिरीश पैन्यूली (बीरोंखाल), मुकेश कोली (यमकेश्वर), शमशेर सिंह पुंडीर (द्वारीखाल), संदीप गुप्ता (दुगड्डा), महावीर कुकरेती (नैनीडांडा), उमेश त्रिपाठी (जहरीखाल), और राजेंद्र अन्थवाल (रिखणीखाल) को प्रभारी नियुक्त किया गया है।

भाजपा की यह रणनीति स्पष्ट करती है कि पार्टी चुनावी तैयारी को जमीनी स्तर तक मजबूत करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की निगरानी में यह चुनाव अभियान चलाया जाएगा ताकि ब्लॉक प्रमुख पदों पर भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को जीत दिलाई जा सके।

कुमाऊं मंडल के ब्लॉक प्रमुख के चुनाव ये बने प्रभारी

धारचूला का प्रभारी धन सिंह धामी को, मुनस्यारी का अशोक नबियाल को, मुनकोट का गणेश भंडारी को, डीडीहाट का राजेंद्र सिंह रावत को, कनालीछीना का राकेश देवाल को, पिथौरागढ़ का भूपेश पंत को,बेरीनाग का बसंत जोशी को, गंगोलीहाट का ललित पंत को,कपकोट का इंद्र सिंह फरस्वाण को बनाया गया है। बागेश्वर का प्रभारी देवेंद्र गोस्वामी को, गरुड़ का शिव सिंह बिष्ट को, द्वाराहाट का अनिल शाही को, चौखुटिया का पूरन सांगला को,सल्ट का प्रेम शर्मा को, स्याल्दे का सुरेंद्र मनराल को, ताड़ीखेत का पूरन चंद नैनवाल को, भिकियासैंण का सुभाष पांडे को,ताकुला का अरविंद बिष्ट को,भैंसियाछाना का रमेश बहुगुणा को, हवालबाग का गौरव पांडे को, धौलादेवी का रवि रौतेला को, लमगड़ा का ललित लटवाल को, बाराकोट का श्याम नारायण पांडे को ,पाटी का सतीश पांडे को, लोहाघाट का शंकर पांडे को, चंपावत का शंकर कोरंगा को, धारी का दीपक मेहरा को, ओखलकांडा का चंदन सिंह बिष्ट को, रामगढ़ का मोहन पाल को, भीमताल का प्रदीप जनौटी को, बेतालघाट का देवेंद्र ढेला को, हल्द्वानी का गोपाल रावत को, कोटाबाग का तरुण बंसल को, रामनगर का गुंजन सुखीजा को, जसपुर का सरदार मंजीत सिंह को, बाजपुर का राम मेहरोत्रा को, काशीपुर का विवेक सक्सेना को, गदरपुर का प्रदीप बिष्ट को, रुद्रपुर का दिनेश आर्य को, सितारगंज का दान सिंह रावत को और खटीमा ब्लॉक का चुनाव प्रभारी उत्तम दत्ता को बनाया गया है।

Popular Articles