Wednesday, September 10, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

बिलावल के बयान पर भड़के हाफिज सईद के बेटे तल्हा, कहा– ‘वो हमारे वालिद को भारत को कैसे सौंप सकते हैं’

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के नेता और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के हालिया बयान ने राजनीतिक हलकों के साथ-साथ कट्टरपंथी तत्वों में भी हलचल मचा दी है।
बिलावल ने अल जज़ीरा को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि पाकिस्तान, आतंकवादी सरगनाओं मसूद अजहर और हाफिज सईद को भारत को सौंपने के लिए “खुशी-खुशी तैयार” है — यदि भारत सहयोग करता है और पर्याप्त साक्ष्य उपलब्ध कराता है।
इस बयान पर अब हाफिज सईद के बेटे, हाफिज तल्हा सईद ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। एक वीडियो संदेश में तल्हा ने बिलावल पर हमला बोलते हुए कहा, “हमारे वालिद को वो कैसे भारत को ऑफर कर सकते हैं? ये पाकिस्तान के खिलाफ एक साजिश है।”
तल्हा सईद का तीखा हमला

तल्हा ने बिलावल पर “सच्चा मुसलमान न होने” का आरोप लगाते हुए उनके बयान को न सिर्फ अपमानजनक बताया, बल्कि पाकिस्तान की संप्रभुता के खिलाफ भी करार दिया। उसने माफी की मांग करते हुए कहा कि पाकिस्तानी मीडिया को इस बयान पर खुलकर बहस करनी चाहिए।
तल्हा ने आरोप लगाया कि पीपीपी और भुट्टो परिवार हमेशा से भारतीय और पश्चिमी हितों के लिए काम करता रहा है। साथ ही यह भी कहा कि बिलावल को पाकिस्तान की विदेश नीति और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को संभालने का कोई अधिकार नहीं है।
बिलावल का पक्ष

बिलावल भुट्टो ने अपने इंटरव्यू में स्पष्ट किया था कि हाफिज सईद इस समय पाकिस्तानी हिरासत में है, और यदि भारत विधिपूर्वक कार्रवाई करे तो पाकिस्तान उसे सौंपने के लिए तैयार है।
हालांकि, उन्होंने मसूद अजहर के मामले में कहा कि पाकिस्तान को उसका कोई ठिकाना नहीं पता, लेकिन यदि भारत कोई ठोस जानकारी साझा करे तो पाकिस्तान उसे गिरफ्तार करने को भी तैयार है।
इस पूरे मामले में उस समय और भी विवाद बढ़ गया जब न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक रिपोर्ट में दावा किया कि हाफिज सईद असल में पाकिस्तानी हिरासत में नहीं है और वह आज़ाद घूम रहा है।
बिलावल ने इस रिपोर्ट का खंडन करते हुए कहा, “यह गलत है… हाफिज सईद सरकारी हिरासत में है।”

Popular Articles