Saturday, December 21, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

बर्फबारी के बीच गंगाजल भरने गंगोत्री पहुंच रहे डाक कांवड़

बर्फबारी के बीच, शिव भक्त गंगोत्री धाम से गंगा जल भरने के लिए डाक कांवड़ लेकर पहुंच रहे हैं। आगामी आठ मार्च को महाशिवरात्रि में जलाभिषेक के लिए देश के विभिन्न प्रदेशों से कांवड़ियों ने गंगोत्री से जलभर कर अपने शिवालयों को रवाना हो रहे हैं। प्रतिदिन 20 से 25 कांवड़ियों गंगाजल भरने के लिए पहुंच रहे हैं।

इस वर्ष, फाल्गुन की शिवरात्रि कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी आठ मार्च को मनाई जाएगी, जिसके लिए डाक कांवड़ियों ने बर्फबारियों की दुश्वारियों के बीच गंगोत्री धाम में गंगाजल भरने पहुंचे हैं। गंगोत्री धाम के तीर्थपुरोहित संतोष सेमवाल का कहना है कि हर दिन मध्य प्रदेश सहित हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश से कांवड़ियों ने गंगोत्री धाम पहुंचा है।

यहां पर विशेष पूजा-अर्चना के बाद कांवड़ियों ने जलभर कर अपने शिवालयों की ओर रवाना हो रहे हैं। महाशिवरात्रि पर कांवड़ियों ने अपने शिवालयों में गंगोत्री के जल से जलाभिषेक किया जाएगा। विगत तीन चार दिनों से हो रही बर्फबारी में माइनस जीरो डिग्री तापमान के बावजूद, कांवड़ियों की शिवभक्ति में कोई कमी नहीं है।

Popular Articles