Saturday, July 5, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

उत्तराखंड में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, यात्रा मार्ग बाधित

उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। जगह-जगह भूस्खलन और मलबा आने की घटनाओं के चलते प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों और ग्रामीण सड़कों पर आवागमन ठप हो गया है।

यमुनोत्री हाईवे सात दिन से बंद
यमुनोत्री हाईवे बीते सात दिनों से पूरी तरह बंद पड़ा है। सिलाई बैंड क्षेत्र में यातायात बहाल कर दिया गया है, लेकिन ओजरी के आगे अब भी वाहनों की आवाजाही संभव नहीं है। यहां बैली ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है, लेकिन इसे पूरा होने में लगभग एक सप्ताह का समय लग सकता है।

गंगोत्री हाईवे पर भी बनी हुई है मुश्किल
गंगोत्री हाईवे फिलहाल खुला है, लेकिन नेताला, पपड़गाड, बिशनपुर और हेलगूगाड जैसे क्षेत्रों में लगातार बारिश से हालात अस्थिर हैं। शुक्रवार को भटवाड़ी के पास पपड़गाड क्षेत्र में सड़क का करीब 25 मीटर हिस्सा फिर से धंस गया, जिससे करीब आठ घंटे तक मार्ग बंद रहा। हाईवे को दोपहर ढाई बजे के बाद ही खोला जा सका।

बदरीनाथ हाईवे पर बार-बार आ रहा मलबा
चमोली जिले में बदरीनाथ हाईवे के उमट्टा भूस्खलन क्षेत्र में शुक्रवार सुबह मलबा गिरने से करीब दो घंटे तक ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहा। यह क्षेत्र पिछले एक साल से अधिक समय से भूस्खलन की चपेट में है। स्थानीय होटल व्यवसायी आशीष डिमरी ने एनएचआईडीसीएल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बार-बार की रुकावटों से उनका परिवार भी प्रभावित हुआ है।

एनएचआईडीसीएल के प्रबंधक अंकित राणा ने बताया कि फिलहाल मलबा हटाने का कार्य जारी है और मानसून समाप्त होने के बाद स्थायी सुरक्षा उपायों की योजना बनाई जाएगी।
भारी बारिश के चलते पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा करने वाले लोगों को अत्यधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है। प्रशासन और एजेंसियां हालात पर नजर बनाए हुए हैं, लेकिन प्राकृतिक आपदाओं के बीच राहत और सुरक्षा कार्यों में तेजी लाना जरूरी है।

Popular Articles