जापान ने पहली बार अपने ही क्षेत्र में मिसाइल परीक्षण कर सुरक्षा क्षेत्र में अहम कदम उठाया है। मंगलवार को जापान की ग्राउंड सेल्फ डिफेंस फोर्स (GSDF) ने होक्काइडो के शिज़ुनाई एंटी-एयर फायरिंग रेंज में टाइप-88 सतह से जहाज पर मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण किया।
इस सैन्य अभ्यास में पहली आर्टिलरी ब्रिगेड के करीब 300 सैनिक शामिल थे। उन्होंने दक्षिणी होक्काइडो के तट से लगभग 40 किलोमीटर दूर एक मानवरहित नाव को निशाना बनाकर यह परीक्षण किया।
अधिकारियों के अनुसार, परीक्षण के परिणामों की जांच जारी है। यह कदम उस व्यापक रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत जापान चीन की बढ़ती सैन्य आक्रामकता के जवाब में अपनी स्ट्राइक-बैक क्षमता विकसित कर रहा है।
सूत्रों के अनुसार, जापान इस साल के अंत तक अमेरिकी टॉमहॉक समेत लंबी दूरी की क्रूज मिसाइलों की तैनाती की योजना पर भी काम कर रहा है। इससे पहले जापान ने अपने मिसाइल परीक्षण अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया जैसे रक्षा सहयोगी देशों की धरती पर किए थे।