Tuesday, July 1, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

योजनाओं के लिए हर न्याय पंचायत में लगेगा शिविर: डीएम

समाज कल्याण, महिला सशक्तिकरण और बाल विकास विभाग की योजनाओं से पात्र लोग वंचित न रहे इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से प्रत्येक न्याय पंचायत में विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे।

डीएम नितिका खंडेलवाल ने सीडीओ वरुणा अग्रवाल को शिविरों के लिए रोस्टर तैयार करने की जिम्मेदारी दी है। डीएम ने कहा कि वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग पेंशन, शादी अनुदान और नंदा गौरा योजनाओं का लाभ सभी पात्र लोगों को मिलना चाहिए। इसके लिए दूरस्थ क्षेत्रों तक पहुंच सुनिश्चित करने को कहा गया है। वहीं, नशामुक्ति अभियान को लेकर एडीएम अवधेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिलास्तरीय समिति की बैठक हुई।

बैठक में पुलिस की ओर से बताया गया कि 31 मई से 17 जून तक 73 चालान कर 7,300 रुपये शमन शुल्क वसूला गया। एक अभियोग में मुनिकीरेती थाना द्वारा मादक इंजेक्शन जब्त किए गए। जिला आबकारी विभाग ने मई माह में 46 छापों में 11 अभियोग दर्ज कर 155 लीटर शराब जब्त की। बैठक में डॉ. रीना सिंह, क्षय रोग अधिकारी जेएस भंडारी, जिला आबकारी अधिकारी लक्ष्मण सिंह नेगी, वन विभाग की एसडीओ रश्मि ध्यानी मौजूद रही।

Popular Articles