Tuesday, July 1, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

जी7 मंच पर कार्नी-ट्रंप मुलाकात; ‘2014 में हुई गलती’ पर ट्रंप का बयान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा में कहा कि साल 2014 में रूस को जी7 देशों के समूह से बाहर करना बड़ी गलती थी। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति ओबामा और कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को भी आड़े हाथों लिया। ट्रंप के इस बयान पर अब रूस के राष्ट्रपति भवन- क्रेमलिन ने बयान जारी किया है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक क्रेमलिन ने कहा, रूस ट्रंप की इस बात से सहमत है कि 2014 में रूस को जी-7/8 देशों के समूह से बाहर करना एक गलती थी। बता दें कि रूस के शामिल होने पर जी7 समूह जी8 बन गया था। ट्रंप ने कहा था कि ओबामा और ट्रूडो के कार्यकाल में हुए गलत फैसले के कारण जी7 का यह प्रारूप रूस के लिए व्यावहारिक महत्व खो चुका है। जी-7 अब काफी बेकार लग रहा है। यूक्रेन के विदेश मंत्री एंड्री सिबिहा ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कनाडा में आयोजित जी7 शिखर सम्मेलन का उल्लेख करते हुए सिबिहा ने कहा,  पुतिन ने जानबूझकर G7 शिखर सम्मेलन के दौरान यूक्रेन के कीव में बड़ा हमला किया। सैकड़ों ड्रोन और मिसाइलों से नागरिकों को निशाना बनाया गया। विदेश मंत्री ने कहा कि पुतिन का यह बर्ताव अमेरिका और अन्य भागीदारों के प्रति पूर्ण अनादर का संकेत देता है। शांति की अपील और नरसंहार रोकने के आह्वान के बीच रूस युद्ध विराम या समाधान खोजने और युद्ध को समाप्त करने के लिए नेताओं की बैठक को अस्वीकार कर कूटनीतिक समाधान खोजने का दिखावा कर रहा है।विदेश मंत्री सिबिहा ने कहा, पुतिन का लक्ष्य बहुत सरल है, G7 नेताओं को कमजोर दिखाकर मजबूत कदम उठाने का दिखावा करना। उन्होंने कहा कि मॉस्को पर वास्तविक दबाव ही पुतिन को गलत साबित कर सकता है।

भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कनाडा में जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे। भारतीय समुदाय के लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।विश्व मंच पर भारत के उचित स्थान प्राप्त करने पर भारतवंशियों के नारे, जयकारे और तिरंगे लहराना हर भारतीय के गर्व को दर्शाता है।

Popular Articles