Wednesday, July 2, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

मणिपुर में सरकार बनाने की कवायद तेज, बीजेपी विधायक के आवास पर बैठक जारी; 25 MLA मौजूद

मणिपुर में सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है। भाजपा के विधायक थोंगम बिस्वजीत सिंह के आवास पर बैठक चल रही है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के करीब 25 विधायक पहुंचे हैं।
इसके पहले 28 मई को भाजपा के 8, नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के एक और एक निर्दलीय विधायक ने मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से इंफाल के राजभवन में मुलाकात की थी। इन विधायकों ने राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया था।

बता दें कि 3 मई 2023 को मणिपुर में कुकी और मैतेई समुदायों के बीच संघर्ष छिड़ गया था। इस दौरान मणिपुर में भयंकर हिंसा हुई थी और इसमें सैकड़ों लोगों की जान चली गई थी। लंबे वक्त तक चले संघर्ष के बाद भाजपा के तत्कालीन मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था।

बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद राज्य में राष्ट्रपति शासन लग गया था। अब एक बार फिर से राज्य में सरकार बनाने की कोशिश शुरू हो गई है। निर्दलीय विधायक सपाम निशिकांत सिंह ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद कहा था कि अधिकांश लोग एक लोकप्रिय सरकार चाहते हैं, यही वजह है कि हम राज्यपाल से मिलने यहां आए हैं।

Popular Articles