Friday, July 4, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

अनुदेशक भर्ती का परिणाम और समीक्षा अधिकारी की उत्तर कुंजी जारी

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अनुदेशक व अन्य तकनीकी संवर्ग के पदों की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। वहीं, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उप निरीक्षक की मेरिट सूची और राज्य निर्वाचन आयोग समीक्षा अधिकारी परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की सचिव विप्रा त्रिवेदी की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, अनुदेशक और अन्य तकनीकी संवर्ग के पदों के लिए पिछले साल 20 नवंबर से 14 दिसंबर के बीच अलग-अलग पालियों में परीक्षा कराई थी। इसकी मेरिट सूची 19 मार्च को जारी की गई थी।हाईकोर्ट में दायर याचिका के बाद आयोग ने प्रारूपकार, टेक्नीशियन ग्रेड-2, प्लम्बर, बेंतकला प्रशिक्षक, नलकूप मिस्त्री व अन्रू पदों के लिए परिणाम जारी किया गया है। यह अंतिम चयन परिणाम नहीं है। अब अभिलेख सत्यापन होगा, जिसके बाद अंतिम रिजल्ट जारी होगा।

उधर, राज्य लोक सेवा आयोग ने उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस, अभिसूचना), अग्निशमन द्वितीय अधिकारी व गुल्मनायक पुरुष (पीएसी व आईआरबी) परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। उपनिरीक्षक व गुल्मनायक की परीक्षा 12 जनवरी और अन्य की परीक्षा नौ फरवरी को हुई थी। उप निरीक्षक व गुल्मनायक के अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन 26 मई से जबकि अग्निशमन अधिकारी का अभिलेख सत्यापन नौ जून से शुरू होगा।

इसकी विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर जारी होगी। आयोग ने राज्य निर्वाचन आयोग में समीक्षा अधिकारी परीक्षा की उत्तर कुंजी भी जारी कर दी है। इस पर 15 मई से 21 मई के बीच आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। प्रति प्रश्न 50 रुपये भुगतान करना होगा। इसके बाद आयोग इसका परिणाम जारी करेगा।

 

Popular Articles