Saturday, April 19, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

प्रदेश में बनेगा उच्च शिक्षा का पहला विद्या समीक्षा केंद्र

शिक्षा मंत्री डाॅ.धन सिंह रावत ने प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय में उच्च शिक्षा के विद्या समीक्षा केंद्र का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा, यह उच्च शिक्षा का देश का पहला विद्या समीक्षा केंद्र होगा। करीब पांच करोड़ की लागत से बनने वाला यह केंद्र एक साल के भीतर तैयार होगा। शिक्षा मंत्री ने कहा, शीघ्र ही इसका मोबाइल एप लॉच किया जाएगा। जिसके दूसरे चरण में सरकारी के साथ-साथ अनुदानित और निजी विद्यालय एवं महाविद्यालय भी विद्या समीक्षा केंद्र से जुड़ेंगे। इससे पहले यह विद्यालयी शिक्षा तक सीमित था, लेकिन पहली बार है, जब किसी राज्य में उच्च शिक्षा में विद्या समीक्षा केंद्र की स्थापना हो रही है।

राज्य सरकार तकनीकी का अधिक से अधिक प्रयोग कर मानवीय और भौतिक संसाधनों के बेहतर इस्तेमाल की दिशा में प्रयास कर रही है। उच्च शिक्षा सचिव रंजीत सिन्हा ने कहा, विद्या समीक्षा केंद्र के माध्यम से सिर्फ छात्रों और शिक्षकों की उपस्थिति की ही नहीं बल्कि उसके डाटाबेस से गैप एनालिसिस कर नीति निर्माण में सहायता प्राप्त होगी। यह एक समग्र अवधारणा के साथ कार्य करेगा। कार्यक्रम में सांसद नरेश बंसल, निदेशक उच्च शिक्षा डाॅ अंजू अग्रवाल, प्रो. एमएसएम रावत, प्रो केडी पुरोहित, डाॅ एएस उनियाल, डाॅ ममता ड्यूडी नैथानी, प्रो. दीपक कुमार पाण्डेय मौजूद रहे।

Popular Articles