Wednesday, April 16, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

चमोली के रौली क्षेत्र में ऑफिसर कॉलोनी तक पहुंची जंगल की आग

गोपेश्वर नगर मुख्यालय से करीब चार किलोमीटर की दूरी पर स्थित रौली क्षेत्र में रविवार शाम को अराजक तत्वों ने चीड़ के जंगल में आग लगा दी। आग देखते ही देखते ऑफिसर कॉलोनी के पास पहुंच गई। यहां दो कर्मचारियों के परिवार रहते है। कॉलोनी तक आग पहुंचते देख कर्मचारियों ने परिवार सहित भागकर अपनी जान बचाई। लोगों की सूचना पर करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंची फायर सर्विस की टीम ने आग को काबू कर लिया। रविवार को शाम करीब छह बजे ऑफिसर कॉलोनी के समीप चीड़ के जंगल में अचानक आग की लपटें आने लगी। जिसे देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कोई आग के समीप भी नहीं जा पाया।

आग ऑफिसर कॉलोनी तक पहुंची तो वहां रह रहे राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थान के दो कर्मचारियों के परिवार अपने कमरों से बाहर निकलकर सड़क की ओर भाग निकले। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर सर्विस को दी। करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंची फायर की टीम ने लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फायर सर्विस के जिला प्रभारी प्रदीप त्रिवेदी ने बताया कि जवान फायर वाहन के साथ मौके पर पहुंचे। आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।

Popular Articles