Wednesday, December 3, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

अमेरिका में टला शटडाउन

अमेरिकी सीनेट ने शुक्रवार को सरकार के छह महीने के खर्च के लिए फंडिंग विधेयक को मंजूरी दे दी, जिसके बाद अमेरिका में शटडाउन टल गया। सीनेट की मंजूरी के बाद इस विधेयक को राष्ट्रपति ट्रंप के पास हस्ताक्षर के लिए भेजा गया है। सीनेट में फंडिंग विधेयक को 54-46 के बहुमत से पारित किया गया। डेमोक्रेटिक पार्टी के सीनेटर्स ने इस विधेयक का विरोध किया, हालांकि बाद में वरिष्ठ सीनेटर चक शूमर के समझाने पर कई डेमोक्रेट सीनेटर्स मान गए और विधेयक को मंजूरी दे दी।  डेमोक्रेट सीनेटर्स में एलन मस्क के नेतृत्व वाले सरकारी दक्षता विभाग के खिलाफ गहरी नाराजगी है, जिस तरह से संघीय कर्मचारियों की छंटनी हो रही है, उस पर डेमोक्रेट सीनेटर्स ने चिंता जाहिर की। हालांकि चक शूमर के नेतृत्व में डेमोक्रेटिक सीनेटर्स ने माना कि अगर शटडाउन होता तो उसका अंजाम और बुरा होता और इससे सरकारी दक्षता विभाग और डोनाल्ड ट्रंप को मनमानी करने और सरकारी सेवाओं को तबाह करने का मौका मिल जाता। यही वजह रही कि डेमोक्रेटिक सीनेटर्स को बिल को मंजूर होने का विकल्प चुना। केंटकी से रिपबल्किन सीनेटर रैंड पॉल ने इस विधेयक का विरोध करके चौंका दिया। इस विधेयक को मंजूरी मिलने के बाद संघीय सरकार को सितंबर के अंत तक सरकार चलाने के लिए फंड मिल गया है।

Popular Articles