Thursday, November 20, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

यात्रा के लिए कैसे और कहां करना होगा पंजीकरण

उत्तराखंड में होने वाली विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा इस साल 30 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। ऐसे में यात्रा की जानकारी के संबंध में देश भर से श्रद्धालुओं के फोन आने शुरू हो गए हैं। गढ़ी कैंट स्थित उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) में बने कंट्रोल रूप में श्रद्धालु फोन करके पूछ रहे हैं कि यात्रा के लिए कैसे और कहां पंजीकरण करना होगा। हालांकि, अभी विभाग की ओर से यात्रा के संबंध में किसी प्रकार की आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है। परंपरा के अनुसार अक्षय तृतीया के मौके पर गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खोले जाते हैं। जबकि, चार मई को बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 26 फरवरी को ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर से तय की जाएगी। चारों धाम के कपाट खुलने की तिथि व समय मंदिर समिति की ओर से जारी की जाती है।कोरोना काल के बाद से चारों धामों में श्रद्धालुओं के आने का आंकड़ा नए रिकॉर्ड बना रहा है। इसको ध्यान में रखते हुए सरकार व पर्यटन विभाग की ओर से खास तैयारियां की जाती हैं। कंट्रोल रूप में प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया, इन दिनों रोजाना करीब 10 से 15 फोन कॉल यात्रा से संबंधित जानकारी लेने के लिए आ रहे हैं। श्रद्धालुओं को पंजीकरण समेत होटल व सार्वजनिक वाहनों की जानकारी दी जा रही है।

 

Popular Articles