Wednesday, March 12, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

आदि कैलाश और ओम पर्वत दर्शन के लिए शीतकाल में शुरू होगी हेली सेवा

पिथौरागढ़ जिले के आदि कैलाश और ओम पर्वत दर्शन के लिए शीतकाल में पहली बार हेली सेवा संचालित की जाएगी। रुद्राक्ष एविएशन प्राइवेट लिमिटेड की ओर से नवंबर माह में एमआई-17 हेलिकॉप्टर से सेवा शुरू की जाएगी। कैबिनेट ने इसकी मंजूरी दे दी है।प्रदेश सरकार आदि कैलाश व ओम पर्वत की यात्रा को बढ़ावा दे रही है। वर्ष 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदि कैलाश व ओम पर्वत की यात्रा की थी। इसके बाद इस यात्रा को एक पहचान मिली। यात्रा को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग ने तीर्थ यात्रियों के लिए पांच से छह दिन का विशेष यात्रा पैकेज शुरू किया था।इसमें ठहरने व खाने की व्यवस्था के हेलिकॉप्टर से दर्शन कराए थे। अब प्रदेश सरकार ने शीतकाल में आदि कैलाश व ओम पर्वत के दर्शन के लिए हेली सेवा को मंजूरी दे दी है। रुद्राक्ष एविएशन की ओर से 90 दिन एमआई-17 हेलिकॉप्टर से हेली सेवा संचालित की जाएगी। इससे उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

 

Popular Articles