Thursday, March 13, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

स्मार्ट प्रीपेड मीटर की जागरुकता के लिए समिति गठित

यूपीसीएल ने प्रदेशभर के उपभोक्ताओं को स्मार्ट प्रीपेड मीटर की जानकारी देने के लिए विशेष समिति का गठन किया है। समिति उपभोक्ताओं को इसके लाभों की जानकारी देगी। यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेशभर में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं।लगातार ये प्रयास किए जा रहे हैं कि उपभोक्ताओं के बीच इसे लेकर कोई भ्रामक जानकारी न पहुंचे। लिहाजा, मुख्यालय स्तर पर एक विशेष टीम का गठन किया गया है, जो उपभोक्ताओं के बीच जागरूकता बढ़ाएगी।उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए वरदान होगा। मीटर लगने के बाद उपभोक्ताओं को वर्तमान दरों से चार प्रतिशत कम दरों पर बिजली इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा। छुट्टी या रात को प्रीपेड मीटर में बैलेंस खत्म होने के बाद भी तीन दिनों तक बिजली आपूर्ति जारी रहेगी।उन्होंने बताया कि 15.87 लाख घरों पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगेंगे। इस मीटर को घर बैठे मोबाइल एप की मदद से रिचार्ज करा सकेंगे। सोलर लगाने पर इसी मीटर को नेट मीटर में शामिल किया जा सकेगा। पुराने मीटर हटाकर नया प्रीपेड मीटर लगाने पर अलग से कोई शुल्क देय नहीं होगा।

Popular Articles