Monday, December 22, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

दून एयरपोर्ट से एक ही फ्लाइट से जुड़े भुवनेश्वर और श्रीनगर

देहरादून एयरपोर्ट बृहस्पतिवार से एक ही फ्लाइट से दो शहरों भुवनेश्वर और श्रीनगर से जुड़ गया। विमानन कंपनी इंडिगो ने भुवनेश्वर-देहरादून-श्रीनगर के बीच पहली बार उड़ान भरी। एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि देहरादून से पहली बार भुवनेश्वर और श्रीनगर के लिए उड़ान शुरू की गई है। जिससे दोनों शहर देहरादून से सीधी उड़ान से जुड़ गए हैं। पहले दिन इंडिगो के 186 सीटर विमान में सुबह 9:59 बजे भुवनेश्वर से कुल 180 यात्री देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे।देहरादून एयरपोर्ट से यह फ्लाइट सुबह 10:48 बजे 141 यात्रियों को लेकर श्रीनगर के लिए रवाना हुई। 141 में 49 यात्री ऐसे थे जो भुवनेश्वर से सीधे श्रीनगर के लिए आए थे। जबकि शेष यात्री देहरादून से श्रीनगर के लिए रवाना हुए। श्रीनगर से वापस यह उड़ान दोपहर 1:35 बजे 127 यात्रियों को लेकर देहरादून एयरपोर्ट पर उतरी।
वहीं देहरादून से यह उड़ान 132 यात्रियों को लेकर दोपहर 2:13 बजे भुवनेश्वर के लिए रवाना हुई। इस अवसर पर एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा के अतिरिक्त आडी बीसीएएस वेद पाल मलिक, डीजीएम नितिन कादियान, एमजीआर एटीसी मनीष झा, अनुपम बनर्जी आदि उपस्थित रहे।

देहरादून से श्रीनगर के लिए उड़ान शुरू होने से अन्य लोगों के साथ ही प्रदेश के जम्मू, श्रीनगर आदि स्थानों पर तैनात सैनिकों और जवानों को भी इसका लाभ मिलेगा। वहीं भुवनेश्वर के लिए उड़ान शुरू होने से एक और शहर देहरादून से सीधे हवाई मार्ग से जुड़ जाएगा।

भुवनेश्वर-देहरादून-श्रीनगर के बीच फ्लाइट सप्ताह में सिर्फ तीन दिन मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को ही संचालित की जाएगी। यात्रियों की संख्या बढ़ने के बाद इस फ्लाइट को सभी दिन चलाया जा सकता है। देहरादून से भुवनेश्वर के लिए पहले टिकट बुकिंग कराने पर किराया 4,999 और देहरादून से श्रीनगर का किराया 4,696 है। बुकिंग के हिसाब से किराया कम या इससे ज्यादा भी हो सकता है।

Popular Articles