38वें राष्ट्रीय खेलों की रोइंग प्रतियोगिता टिहरी बांध की झील कोटीकॉलोनी में शुरू हो गई। पहले दिन महिला और पुरुष सिंगल स्कल, डबल स्कल, लाइट वेट मैन और वुमेन डबल स्कल, मैन व वूमेन पेयर, मैन व वुमेन क्वाड की हीट प्रतियोगिताएं हुईं। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रही टीम और खिलाड़ियों ने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर दिया है, जबकि द्वितीय और तृतीय स्थान पर रही टीमों को फाइनल के लिए रिपीट चार्ज किया जाएगा। प्रतियोगिता में उत्तराखंड ने सिंगल स्कल पुरुष, डबल स्कल पुरुष और कॉक्सलेस फोर पुरुष ने फाइनल में जगह बनाई है।सोमवार को टिहरी बांध की झील में आयोजित रोइंग प्रतियोगिता में लाइट वेट वुमेन डबल्स में 7.44.02 मिनट का समय लेकर हरियाणा की सविता और दीक्षा विजेता बनी। मेघालय की बी आनंदी व किरन देवी दूसरे, ओडिशा की भाग्यश्री के घूले व स्वीटी तृतीय रही। उत्तराखंड की टीम को चौथे स्थान पर संतोष करना पड़ा।महिला सिंगल स्कल हीट में 8.25.09 मिनट में मध्य प्रदेश की खुशप्रीत कौर प्रथम, महाराष्ट्र की एम नीलेश सालगांवकर द्वितीय, पंजाब की अमनदीप कौर तृतीय रही। पुरुष डबल स्कल्स हीट में 7.09 मिनट के साथ सेना के हरदीप सिंह व चरणजीत सिंह प्रथम, उत्तराखंड के जसवीर सिंह व हरेंद्र सिंह द्वितीय, असम के संजय मलिक व जसप्रीत सिंह तृतीय रहे।लाइटवेट महिला डबल स्कल्स हीट में 7.53.03 मिनट के साथ मध्य प्रदेश की पूनम व रुकमणी प्रथम, केरल की एएम थॉमस, अश्विनी कुमारम वीपी द्वितीय और मणिपुर की सी प्रिया देवी व वाईसी देवी तृतीय रही। पुरुष पेयर-4 हीट क्वाडरपल स्कल में 6.11.09 मिनट के साथ सेना के करमजीत सिंह, सलमान खान, जाकर खान और अरविंद सिंह की जोड़ी पहले, मणिपुर के सुशीलए केपी सिंह, राहुल व नितिन द्योल द्वितीय और उत्तराखंड के अमन कुमार, मोहित, सुशील और सुंदर की जोड़ी तृतीय रही।
लाइटवेट वुमेन डबल स्कल में 8.01.02 मिनट के साथ मध्य प्रदेश की विद्या संकथ, संतोष यादव प्रथम, महाराष्ट्र की धनश्री भाष्कर संगल व अक्षदा रविंद्र निगल द्वितीय, उत्तराखंड की करुणा देवी व अनीता सदाशिव बोदके तृतीय रही। वुमेन सिंगल स्कल में 8.26.06 मिनट के साथ अंडमान की अर्मिता मिंज प्रथम, ओडिशा की अरुणप्रीत कौर द्वितीय और हरियाणा की नैना तृतीय रही।
पुरुष कॉक्सलेस पेयर में 7.00.09 मिनट का समय लेकर मध्य प्रदेश के मनमोहन व भीम सिंह प्रथम, यूपी के पुनीत कौर व मोण् आदिल द्वितीय और हरियाणा के रणदीप व कुलवीर तृतीय रहे। महिला कॉक्सलेस-4 स्पर्धा में 7.26.06 मिनट का समय निकालकर मध्य प्रदेश की मनीषा डांगी, आकांक्षा सिंघल, सुहानी मीणा और जिज्ञासा की जोड़ी पहले, तमिलनाडु की अकिलांदेश्वरी, मधुमिता डीए बाग्यवती आर, आरएम मिरिला की जोड़ी द्वितीय और मेघालय की मेजलेन मिंज, रीना कुमार, एमएम देवी व पी नंदिनी की जोड़ी तृतीय रही।
महिला डबल स्कल में 7.43.02 मिनट के साथ केरल की गौरी नंदा के, सानिया जे कृष्णनन प्रथम, हरियाणा की सुमन व किरन द्वितीय, ओडिशा की मोनिका भदोरिया व एचटी देवी तृतीय रही। मैन क्वाडरपल स्कल में 6.16.04 मिनट के साथ हरियाणा के लक्ष्य, अजय, रवि व मंजीत कुमार प्रथम, महाराष्ट्र के विपुल, सतीश घुरडे, जस्मिल सिंह, गुरु प्रताप सिंह व ओंकार बालासाहेब म्हास्के द्वितीय और दिल्ली के रूपेंद्र सिंह, सुनील अटारी, अर्पित सिंह व पंकज कुल्हरी तृतीय रहे।