Saturday, December 21, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

आरबीआई गवर्नर ने रेपो रेट के साथ किये कई बड़े एलान

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास द्वारा एमपीसी बैठक के फैसलों का एलान किया गया। इस बार भी रेपो रेट को स्थिर रखा गया है। इसके अलवा आरबीआई गवर्नर ने कहा कि आगामी वित्त वर्ष में देश की जीडीपी ग्रोथ में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। साल 2024 की पहली मौद्रिक नीति समिति की तीन दिवसीय बैठक का आज आखिरी दिन है. इस बैठक के जरिए आरबीआई (RBI) की छह सदस्यीय टीम महंगाई के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए नीतिगत रेपो रेट में बदलाव को लेकर चर्चा करती है. मीटिंग के तीसरे दिन आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) परिणामों की घोषणा करते हैं. इस बीच रेपो रेट में भी बदलाव किए जाते हैं. आरबीआई जरूरत के अनुसार समय-समय पर रेपो रेट घटाता और बढ़ाता है. हालांकि आरबीआई ने काफी समय से रेपो रेट को स्थिर रखा है.

Popular Articles