Monday, February 3, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

बास्केटबॉल में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने की कोशिश

38वें राष्ट्रीय खेलों में वुशु प्रतियोगिता में 12 पदक जीतकर उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने भले चांदी और कांसे की चमक बिखेरी हो, लेकिन बास्केटबॉल में अब तक हुई प्रतियोगिता में राज्य के खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाए। हालांकि विभिन्न वर्गों में राज्य के खिलाड़ियों ने कोशिश खूब की पर तालमेल के अभाव के चलते न ही दिल जीत पाए न मैच।महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम के भागीरथी हॉल में रविवार को तीन-तीन खिलाड़ियों के बीच लीग मैच शुरू हुआ। शाम साढ़े तीन बजे शुरू हुए उत्तराखंड और तेलंगाना के मैच के पहले ही मिनट में उत्तराखंड ने एक-शून्य से बढ़त बना ली। जिससे राज्य के खिलाड़ियों के साथ ही दर्शकों का भी उत्साह दोगुना हो गया।तीन मिनट बाद उत्तराखंड दो-एक से आगे हो गया। इसके बाद राज्य की टीम तेलंगाना से लगातार पिछड़ती चली गई। तेलंगाना ने पांच मिनट बाद मानों खेल अपने पाले में कर लिया। तेलंगाना के खिलाड़ियों ने बेहतर तालमेल की बदौलत करीब 18 मिनट चले इस खेल में बढ़त बनाए रखी और 13-21 से मैच जीत लिया।उत्तराखंड ने राष्ट्रीय खेल का मेजबान होने की वजह से बास्केटबाल में एंट्री तो पा ली, लेकिन पिछले छह दिन में एक भी मैच नहीं जीता। राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ के दिन उत्तराखंड की महिला बास्केटबाल का मुकाबला पंजाब से हुआ। जिसमें पंजाब ने उत्तराखंड को 54-96 अंकों से हराया। वहीं, दिल्ली ने छत्तीसगढ़ को 75-76 से पराजित किया। पुरुष वर्ग के मुकाबले में दिल्ली ने मध्य प्रदेश को 116-61 से तमिलनाडु ने सर्विसेज को 76-69 से मात दी।

 

Popular Articles