Monday, December 22, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

देश में बजा गुजरात की झांकी का डंका

76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित राष्ट्रीय परेड में गुजरात के टैब्लो ‘आनर्तपुर से एकतानगर तक- विरासत से विकास का अद्भुत संगम’ को ‘पॉपुलर चॉइस अवॉर्ड’ कैटेगरी में लगातार तीसरे वर्ष पहला स्थान प्राप्त हुआ है। नई दिल्ली में गुरुवार को राष्ट्रीय रंगशाला शिविर स्थित झनकार हॉल में टैब्लो संबंधी अवॉर्ड वितरण समारोह आयोजित हुआ।समारोह में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के करकमलों से गुजरात सरकार की ओर से सूचना एवं प्रसारण सचिव अवंतिका सिंह औलख ने विजेता ट्रॉफी तथा प्रशस्ति पत्र स्वीकार किए। इस अवसर पर सूचना निदेशक केएल बचाणी और संयुक्त सूचना निदेशक डॉ. संजय कचोट उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव अमिताभ पाठक, डायरेक्टर-सेरीमोनियल विकास कुमार और रक्षा मंत्रालय के विशेष कार्याधिकारी शिव कुमार सहित अधिकारी भी उपस्थित थे।मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पिछले तीन वर्षों से गुजरात के टैब्लो के पॉपुलर चॉइस कैटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त करने की गौरवपूर्ण उपलब्धि पर गुजरात के सभी नागरिकों को हृदयपूर्वक अभिनंदन देते हुए आभार व्यक्त किया है। सीएम पटेल ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘विरासत भी, विकास भी’ का जो मंत्र दिया है, उसे गुजरात जन भागीदारी से साकार कर रहा है और भविष्य में भी अग्रसर रहेगा। 76वें गणतंत्र पर्व की राष्ट्रीय परेड में नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर विभिन्न राज्यों व सरकार के विभागों के 31 टैब्लोज प्रस्तुत किए गए थे।गुजरात राज्य के सूचना विभाग द्वारा प्रस्तुत टैब्लो में प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा तथा मार्गदर्शन में गुजरात के आधुनिक विकास की छलांग लगाए जाने की विकास गाथा को प्राचीन विरासत की झांकी के साथ प्रस्तुत किया गया। इस परेड में प्रस्तुत हुए टैब्लोज के लिए नागरिक अपने वोट ऑनलाइन देकर ‘पॉपुलर चॉइस’ के श्रेष्ठ टैब्लो का चयन कर सकें। ऐसा नूतन और पारदर्शी दृष्टिकोण प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से अपनाया गया है, जिसमें गुजरात लगातार तीसरे वर्ष प्रथम स्थान पर रहकर विजेता बना है।

गुजरात के टैब्लो ने पॉपुलर चॉइस कैटेगरी अवॉर्ड मे अग्रसर रहने की परंपरा 2023 के 74वें गणतंत्र पर्व की राष्ट्रीय परेड से शुरू की है। इस परेड में राज्य सरकार ने ‘क्लीन-ग्रीन एनर्जीयुक्त गुजरात’ के टैब्लो में प्रधानमंत्री के रिन्येबल एनर्जी के अधिकतम उपयोग के आह्वान को साकार करने में गुजरात की पहल की झांकी प्रस्तुत की थी। 2024 के 75वें गणतंत्र पर्व की राष्ट्रीय परेड में गुजरात के टैब्लो ‘धोरडो, वर्ल्ड बेस्ट टूरिज्म विलेज-यूएनडब्लूटीओ’ की प्रस्तुति को भी ‘पॉपुलर चॉइस’ कैटेगरी में पहला स्थान मिला था। इतना ही नहीं, टैब्लोज की श्रेष्ठता की चयन समिति- जूरी की चॉइस में भी गुजरात के इस टैब्लो ने दूसरा स्थान प्राप्त किया था। इसी परंपरा में एक और उपलब्धि प्राप्त करते हुए 76वें गणतंत्र पर्व की राष्ट्रीय परेड में गुजरात के टैब्लो ने लगातार तीसरी बार पहला स्थान प्राप्त कर हैट्रिक लगाने का गौरव हासिल किया है।

Popular Articles