अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में विमान-हेलीकॉप्टर की टक्कर वाला हादसा व्हाइट हाउस से महज पांच किलोमीटर की दूरी पर हुआ। इस हादसे में 18 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। अब इस हादसे को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप ने गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सवाल किया कि हादसे के वक्त हेलीकॉप्टर चालक ने रास्ता क्यों नहीं बदला और कंट्रोल टावर ने क्यों हेलीकॉप्टर को विमान की स्थिति के बारे में जानकारी नहीं दी?