माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने खुद को भारत और अमेरिका के संबंधों की देन बताया है। नडेला ने अमेरिका के सिएटल में भारतीय दूतावास की ओर से आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में यह बात कही। उन्होंने समारोह में भारतीय समुदाय के योगदान की सराहना की। बेल हार्बर कॉन्फ्रेंस सेंटर में भारतीय महावाणिज्य दूतावास की ओर से आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में वॉशिंगटन के गवर्नर बॉब फर्ग्यूसन और नडेला मुख्य अतिथि थे। नडेला ने समारोह में कहा कि वे दोनों देशों भारत और अमेरिका के बीच मौजूद संबंध की देन हैं। उन्होंने दोनों देशों के नेतृत्व, शिक्षा परिणामों, स्वास्थ्य परिणामों, सार्वजनिक सेवा दक्षता, प्रतिस्पर्धात्मकता और छोटे व्यवसायों की उत्पादकता को बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करने के तरीके पर ध्यान केंद्रित करने को लेकर हो रही पहल को भी सराहा।वॉशिंगटन राज्य के नवनिर्वाचित 24वें गवर्नर फर्ग्यूसन ने कहा कि भारतीय समाज न केवल भारत बल्कि पूरे विश्व के लिए अविश्वसनीय योगदान देता है। वह सिएटल स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास के साथ संबंधों को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर हैं। वहीं ओलंपिया में वॉशिंगटन राज्य सीनेट ने भारत और अमेरिका के लोगों के बीच मजबूत मित्रता का स्वागत करने का प्रस्ताव पारित किया। इस प्रस्ताव को राज्य सीनेटर मनका ढींगरा ने पेश किया और सीनेटर वंदना स्लेटर ने समर्थन किया।णतंत्र दिवस स्वागत समारोह में कई शीर्ष सरकारी अधिकारियों, सांसदों और दस शहरों के महापौरों सहित कई प्रतिष्ठित लोगों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के 500 से अधिक लोग शामिल हुए। इसमें अमेरिकी कांग्रेस के प्रतिनिधि सुजान डेलबेने, प्रतिनिधि एडम स्मिथ, प्रतिनिधि माइकल बाउमगार्टनर और प्रतिनिधि किम श्रियर शामिल थे। इसके अलावा वॉशिंगटन राज्य के अटॉर्नी जनरल निक ब्राउन, राज्य सचिव स्टीव हॉब्स समेत वाशिंगटन राज्य के कई सीनेटर और प्रतिनिधि भी कार्यक्रम का हिस्सा बने।
समारोह में भारत की सांस्कृतिक विविधता को दिखाने वाली प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें एक जिला, एक उत्पाद (ओडीओपी) भी शामिल था। इसमें भारत के प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश से एक अद्वितीय सांस्कृतिक विरासत उत्पाद को प्रदर्शित किया गया। साथ ही टिम की नजर से भारत विषय पर फोटो प्रदर्शनी लगाई गई। इसके अलावा भारतीय नृत्य पर आधारित कार्यक्रम नाट्यम का भी आयोजन किया गया। इसके अलावा सिएटल ग्रेट व्हील, सिएटल कन्वेंशन सेंटर और कोलंबिया सेंटर सहित सिएटल की कई प्रतिष्ठित इमारतों को गणतंत्र दिवस पर भारतीय तिरंगे के रंग में रंगा गया।